मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें MP की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें MP की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक पर

top news of mp
टॉप न्यूज

By

Published : Jul 7, 2020, 8:58 AM IST

मंत्रिमंडल विस्तार के चार दिन बाद भी सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों में विभागों का बंटवारा नहीं कर सके हैं. जिस पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, जिस तरह सीएम मंत्रिमंडल गठन के लिए दिल्ली में बस्ता लेकर घूम रहे थे, उससे पता चलता है कि, प्रदेश की सरकार दिशाहीन चल रही है.

देश सहित मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसका असर उपभोक्ताओं पर हो रहा है. राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 88.02 रुपए प्रति/लीटर, तो डीजल की कीमत 79.93 रुपए प्रति/लीटर है.

भोपाल में सोमवार को दो अस्पतालों की लापरवाही के चलते कोरोना से पीड़ित 59 साल के एक मरीज की मौत हो गई.

इंदौर एयरपोर्ट पर अब टैक्सी ड्राइवरों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा. इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने सायरन सिस्टम लगाया है, इस दौरान अगर कोई ड्राइवर 5 फीट की दूर से कम पर खड़ा होगा, तो एयरपोर्ट पर सायरन बजने लगेगा.

रीवा के संजय गांधी अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. जहां पर एंबुलेंस से शव को ले जाने के लिए 500 रुपए की मांग की गई. जब परिजनों ने पैसे नहीं दिए तो एंबुलेंस भी नहीं मिली, बेबस परिवार खुद सैया बनाकर शव को अपने कंधों पर रख घर के लिए रवाना हो गया.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर बड़ा हमला बोला, उन्होंने कहा कि, पूरे प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है, लेकिन सीएम शिवराज चुनावी रैलियां करने में मशगूल हैं और अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं.

सावन महीने की शुरुआत होते ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने महाकाल मंदिर में मत्था टेका. इसके बाद उन्होंने दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला और सिंधिया का बीजेपी में स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने विभागों के बंटवारे को लेकर सिंधिया समर्थकों को चेतावनी भी दी. पढ़िए पूरी खबर...

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने भरोसा जताया है कि आगामी उपचुनाव में ग्वालियर चंबल इलाके में कांग्रेस को उसी तरह समर्थन मिलेगा, जैसे विधानसभा चुनाव 2018 में मिला था. पिछले दो दिन से राजधानी में मुकुल वासनिक अलग-अलग बैठकें करके उपचुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं.

विधानसभआ उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश में जारी टाइगर पॉलिटिक्स पर पक्ष-विपक्ष के नेता जुवानी तीर छोड़ रहे हैं. अब कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. पढ़िए पूरी खबर...

मध्यप्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, गृहमंत्री पर आरोप है कि कोरोना काल में उन्होंने ग्वालियर प्रवास के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया है. इस पूरे मामले पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details