मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज मिल गया निर्भया को न्याय: शोभा ओझा - Madhya Pradesh Women's Commission Chairman Shobha Ojha

आज दी गई निर्भया केस के दोषियों को फांसी के बाद देश में खुशी की लहर है. वहीं सीएम हाउस पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने भी दोषियों की फांसी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज निर्भया को न्याय मिला हैं.

today-nirbhaya-gets-justice-said-by-shobha-ojha
निर्भया के दोषियों की फांसी पर शोभा ओझा का बयान

By

Published : Mar 20, 2020, 12:01 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पहुंची मध्य प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने निर्भया केस के दोषियों की फांसी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज निर्भया को न्याय मिला है. ये केस देश में उदाहरण होना चाहिए. इस तरह के तरंगों को कानून का डर होना चाहिए. अब हमारी कोई भी बेटी निर्भया न बने इसके लिए समाज में जागरूकता लानी चाहिए.

निर्भया के दोषियों की फांसी पर शोभा ओझा का बयान

गौरतलब है कि 2012 के निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड मामले में 7 साल से ज्यादा समय बीत जाने के आज 20 मार्च को दोषियों को फांसी दे दी गई. कई सालों से न्याय के लिए भटक रही निर्भया की मां ने दोषियों को दी गई फांसी के बाद खुशी जाहिर की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details