मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बॉलीवुड में शान का चलता है 'सिक्का', लोगों के दिलों में करते हैं 'राज' - mp breaking

बॉलीवुड गायक शान का आज जन्म दिन है. शान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं और उनके कई गाने सुपरहिट हुए हैं. उन्होंने 'निकम्मा किया इस दिल ने', 'ये हवाएं', 'कोई कहे कहता रहे', 'कुछ तो हुआ है मेरे इस दिल को', 'चांद सिफारिश जो करता हमारी' सहित कई गानों को अपनी आवाज दी है.

सुपर स्टार सिंगर शान का जन्मदिन आज

By

Published : Sep 30, 2019, 8:14 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:01 PM IST

भोपाल। बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में से एक शांतनु मुखर्जी यानी शान का आज जन्म दिन है. शान ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने गाए. शान को गोल्डन वॉइस ऑफ इंडिया, वॉइस ऑफ पैराडाइस, मैजिशियन ऑफ मेलडी और वॉइस ऑफ यूथ जैसे टाइटल्स से नवाजा जा चुका है.

बॉलीवुड में शान का चलता है 'सिक्का'

शान ने बस इतना सा ख्वाब है, कल हो ना हो, प्यार में कभी कभी, दिल चाहता है, जब वी मेट, सलाम नमस्ते, लक्ष्य, कांटे, हम-तुम, धूम, कोई मिल गया, फना, कभी अलविदा ना कहना, वेलकम, पार्टनर, तारे जमीं पर, ओम शांति ओम, सहित कई बॉलीवुड की प्रमुख फिल्मों में गाने गाए हैं.

शान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं और उनके कई गाने सुपरहिट हुए हैं। उन्होंने 'निकम्मा किया इस दिल ने..', 'ये हवाएं..', 'कोई कहे कहता रहे..', 'कुछ तो हुआ है मेरे इस दिल को..', 'चांद सिफारिश जो करता हमारी..' सहित कई गानों को अपनी आवाज दी है.


शान के करियर के बेहतरीन गाने

फिल्म- प्यार में कभी-कभी
सॉन्ग- वो पहली बार जब हम मिले, हाथों में हाथ ले हम चले

फिल्म- राजू चाचा
सॉन्ग- तूने मुझे पहचाना नहीं, जाना मैं कोई अनजाना नहीं

फिल्म- सांवरिया
गाना- जब से तेरे नैना, मेरे नैनों से लागे रे

फिल्म- फना
चांद सिफारिश जो करता हमारी

फिल्म- लक्ष्य
सॉन्ग- मैं ऐसा क्यों हूं

फिल्म- दिल चाहता है
सॉन्ग -कोई कहे कहता रहे, कितना भी हमको दीवाना

फिल्म- अशोका
सॉन्ग-ओ री कांची, कांच की गुड़िया

फिल्म- थ्री इडियट्स
सॉन्ग- बहती हवा सा था वो

फिल्म- ता रा रम पम
सॉन्ग – हे शोना

फिल्म- जब वी मेट
सॉन्ग – हम जो चलने लगे हैं, चलने लगे हैं ये रास्ते

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details