मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवविवाहिता को दिया तीन तलाक, पुलिस ने किया मामला दर्ज - Ashoka Garden Police Station Area

भोपाल के आशोका गार्डन थाना क्षेत्र में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. जिसमें पति ने पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसके तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. इस पर पीड़िता ने थाने में शिकायतत दर्ज करवाई है.

Triple talaq
ट्रिपल तलाक

By

Published : Jan 18, 2021, 12:55 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पुलिस को आकर बताया कि उसके पति आकिब ने उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और तीन बार तलाक देकर छोड़ दिया. वहीं महिला के पति ने दूसरी शादी भी कर ली.

पीड़िता की नागपुर में हुई थी शादी

पीड़िता की शादी 2019 में नागपुर में हुई थी और उसके बाद वह 11 महीने वहीं रही. उसे आए दिन उसका पति आकिब चार लाख दहेज के लिए प्रताड़ित करता था फिर उसके साथ मारपीट भी की और तीन बार तलाक बोलकर उस को घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद वह अपने घर भोपाल चली आई और लॉक डाउन लग गया जिसके चलते वह फिर नागपुर नहीं जा पाई. इसी दौरान आरोपी ने दूसरी शादी कर ली. लॉकडाउन खुलने के बाद जब परिजन नागपुर गए और उन्होंने देखा तो आरोपी ने दूसरी शादी कर ली, तो पुलिस थाने में आकर प्रकरण दर्ज कराया. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

अशोका गार्डन पुलिस होगी नागपुर के लिए रवाना

थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में टीम गठित कर दी है और जल्द ही नागपुर के लिए रवाना की जाएगी. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा पूरा मामला पुलिस ने विवेचना में ले लिया है.

अशोका गार्डन में दूसरा मामला आया है सामने

इससे पहले भी अशोका गार्डन थाने में एक मामला तीन तलाक का सामने आ चुका है. जहां पर एक ठेकेदार द्वारा अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया था और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था. इस मामले में आरोपी के दो बच्चे भी थे वहीं अब यह दूसरा मामला सामने आया है जहां नवविवाहिता को ही ट्रिपल तलाक दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details