भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पुलिस को आकर बताया कि उसके पति आकिब ने उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और तीन बार तलाक देकर छोड़ दिया. वहीं महिला के पति ने दूसरी शादी भी कर ली.
पीड़िता की नागपुर में हुई थी शादी
पीड़िता की शादी 2019 में नागपुर में हुई थी और उसके बाद वह 11 महीने वहीं रही. उसे आए दिन उसका पति आकिब चार लाख दहेज के लिए प्रताड़ित करता था फिर उसके साथ मारपीट भी की और तीन बार तलाक बोलकर उस को घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद वह अपने घर भोपाल चली आई और लॉक डाउन लग गया जिसके चलते वह फिर नागपुर नहीं जा पाई. इसी दौरान आरोपी ने दूसरी शादी कर ली. लॉकडाउन खुलने के बाद जब परिजन नागपुर गए और उन्होंने देखा तो आरोपी ने दूसरी शादी कर ली, तो पुलिस थाने में आकर प्रकरण दर्ज कराया. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.