मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, साइबर सेल में शिकायत दर्ज - congress

मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद कांग्रेस ने साइबर सेल में केस दर्ज कराया है.

सीएम कमलनाथ

By

Published : Jul 16, 2019, 3:25 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद कांग्रेस ने साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई है. दरअसल प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के महासचिव अमन दुबे फेसबुक पर ''सीएम कमलनाथ फैंस'' नाम का ग्रुप संचालित करते हैं, जिसमें वे सरकार की जनकल्याण से जुड़ी खबरों को शेयर करते हैं. अमन दुबे ने बताया कि वे सरकार की जनहितैषी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी इस पर करते हैं.

सीएम कमलनाथ


10 जून को अमन दुबे ने ग्रुप में एक फोटो डाली थी, जिसमें ''मुख्यमंत्री कमलनाथ आपका सेवक आपके साथ'' मैसेज दिया गया था. जिस पर अनिल राणा किंग दिनेश नाम के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी है. इस मामले में साइबर सेल ने मामला दर्ज कर अमन दुबे से साक्ष्य मंगाए हैं.
इस मामले में अमन दुबे ने तुरंत साइबर सेल के ट्विटर अकाउंट पर शिकायत दर्ज की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details