मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज की पत्नी का ये बड़ा आरोप, कहा- एम्स नहीं कर रहा सही से इलाज - कोरोना न्यूज

राजधानी भोपाल में एनएचएम के कर्मचारी राजकुमार पांडे की 2 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. उनकी पत्नी प्रीति पांडे ने वीडियो जारी कर एम्स प्रबन्धन पर सही इलाज न देने का आरोप लगाया है.

This big accusation
राजधानी भोपाल में

By

Published : Apr 8, 2020, 7:58 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में एनएचएम के कर्मचारी राजकुमार पांडे की 2 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. उनकी पत्नी प्रीति पांडे ने वीडियो जारी कर एम्स प्रबन्धन पर सही इलाज न देने का आरोप लगाया है. प्रीति पांडे ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेने मेरे पति गए हुए थे, जहां से वह कोरोना से इनफेक्टेड हो गए. उन्हें एम्स भोपाल में भर्ती किया गया है. लेकिन 2 दिन से वहां उनका कोई उपचार नहीं हो रहा है। एम्स के ज्यादातर डॉक्टर छुट्टी पर हैं. 2 दिन में उन्हें कोई देखने नहीं आया है. सिर्फ आइसोलेशन के नाम पर वहां डाल रखा है.

राजधानी भोपाल में

प्रीति पांडे का कहना है कि, वहां उनको खाना पीना भी नहीं मिल रहा है. शासन की गाइडलाइन के अनुसार उनका कोई उपचार नहीं किया जा रहा है. 3 दिन में अभी तक एक बार भी विटामिन सी का डोज नहीं दिया. रिपोर्ट पॉजिटिव के बावजूद अब तक झ्लाज शुरु नहीं हुआ है. उन्होंने गुहार लगाई है कि उनके पति को एम्स से हटाकर भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया जाए, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है.

इतना ही नहीं प्रीति पांडे ने कहा कि पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद अब तक उनकी और उनके बच्चे का कोई सैंपल लेने तक नहीं आया है, और न ही उनके घर को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही कहा कि उनके पति के पॉजिटिव होने की खबर मीडिया एवं सोशल मीडिया से लगातार प्रसारित की जा रही है. इसके बावजूद उनके घर के आसपास के इलाके में सेनिटाइजेशन व सतर्कता के लिए स्वास्थ्य विभाग या नगर निगम द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details