भोपाल।प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. कोरोना की पॉजिटिविटी दर घटकर 23.76 फीसदी हो गई है. एक दिन यह 24.29% था. गुरूवार को कुल 57 हजार 176 टेस्ट किये गए, जो अब तक की सबसे ज्यादा डेली टेस्ट संख्या है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि जिलों में सैम्पल लेने के लिए मोबाइल टीमें भी भेजना शुरू कर दिया गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक रोज स्वस्थ और संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है.
हर दिन बढ़ रहा ठीक होने वालों का आंकड़ा
19 अप्रैल को 6836, 20 अप्रैल को 893, 21 अप्रैल को 9 पिछले 24 घंटे में 15 जिलों में जितने कोरोना के नये केस आये हैं, उससे कहीं ज्यादा मरीज इन जिलों में रिकवर भी हुए हैं. होम आइसोलेशन के जरिए 75 प्रतिशत मरीजों का इलाज हो रहा है और 25 प्रतिशत मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं. सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है, जो आज बढ़कर 48 हजार 371 हो गई है.