मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

260 नगरीय निकायों का कार्यकाल समाप्त, शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति - Urban body elections

प्रदेश में 260 नगरीय निकायों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद शासन ने नए प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है. जिसके चलते नई परिषद के कार्यभार ग्रहण करने तक प्रशासक ही निकायों के कामकाज का जिम्मा संभालेंगे.

Government appointed administrators in mp
शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति

By

Published : Jan 31, 2020, 8:24 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 8:40 AM IST

भोपाल।प्रदेश में 260 नगरीय निकायों में निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त हो गया है. जिसके चलते शासन ने नए प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है. अब चुनाव के बाद नई परिषद के कार्यभार ग्रहण करने तक प्रशासक ही प्रशासनिक कामकाज का जिम्मा संभालेंगे. हालांकि आम निर्वाचन की प्रक्रिया कब संपन्न होगी, इसे लेकर अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति

प्रदेश में कुल 378 नगरीय निकाय हैं, जिसमें से 278 नगरीय निकायों में पिछले एक महीने में प्रशासक नियुक्त किए गए हैं. जिसमें संभागीय आयुक्त, कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भी शामिल हैं. शासन के आदेश में ग्वालियर नगर निगम की जिम्मेदारी संभागायुक्त को दी गई है. वहीं खंडवा, बुरहानपुर सहित कई नगरीय निगमों में संबंधित कलेक्टरों को प्रशासक नियुक्त किया गया है.

शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति

बता दें कि 13 फरवरी को भोपाल नगर निगम का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. वहीं ग्वालियर नगर निकाय का कार्यकाल 10 जनवरी, खंडवा का 13 जनवरी और बुरहानपुर का कार्यकाल 8 जनवरी को समाप्त हो चुका है. इसके अलावा 1 जनवरी को 18 जनवरी तक निकायों के कार्यकाल खत्म होने के बाद इनमें प्रशासकों को नियुक्त किया गया था.

शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति

यहां कलेक्टर होंगे प्रशासक

श्योपुर, भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, बैतूल, होशंगाबाद, रायसेन, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच, खण्डवा, बुरहानपुर और खरगोन. बाकी निकायों में अनुविभागीय अधिकारी प्रशासक होंगे.

शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति
शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति
शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति
Last Updated : Jan 31, 2020, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details