मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच का विवाद, प्रोफेसर के समर्थन में आए छात्र - विश्वविद्यालय प्रशासन

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा प्रदर्शन के बाद अब मामला गर्माता जा रहा है. दो प्रोफेसरों के खिलाफ पिछले 2 दिनों से धरने पर बैठे विश्वविद्यालय के छात्रों को शुक्रवार को पुलिस द्वारा पीटा गया. जिसके बाद अब विश्वविद्यालय के दूसरे छात्र प्रोफेसर दिलीप मंडल के पक्ष में धरने पर बैठ गए हैं.

The deadlock between students and university administration is not stopping
नहीं थम रहा छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच का गतिरोध

By

Published : Dec 14, 2019, 8:30 PM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. विश्वविद्यालय के 2 प्रोफेसरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर छात्र, पिछले 2 दिनों से धरने पर बैठे है. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर दूसरे छात्र भी प्रोफेसर और पुलिस की कार्यशैली को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.

नहीं थम रहा छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच का गतिरोध

विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों को पुलिस द्वारा पीटे जाने का मामला दिन प्रति दिन तूल पकड़ा जा रहा है. पूरे घटनाक्रम के बाद छात्रों पर कुलपति द्वारा एफआईआर को लेकर विश्वविद्यालय के कुछ छात्र और प्रोफेसर, दिलीप मंडल के समर्थन में उतर आए हैं. जिसके बाद छात्र कुलपति के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

छात्रों का कहना है कि प्रोफेसर दिलीप मंडल एक विद्वान शिक्षक है उन पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोफेसर को विश्वविद्यालय को बेहद जरूरत है और हम उनको बर्खास्त नहीं होने देंगे छात्र इस बात पर अड़ गए हैं कि जब तक उन्हें लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक प्रोफेसर दिलीप मण्डल को बर्खास्त नहीं किया जाएगा, वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे.

विश्वविद्यालय में रहा भारी पुलिस बल
इस दौरान विश्वविद्यालय कैंपस में घटना के बाद शनिवार के दिन भारी पुलिस बल तैनात रहा. वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा बनाई गई कमेटी मामले की जांच कर रही है जल्द ही इस पर फैसला सुनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details