मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मासूमों की हत्या के दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाएगा- डीजीपी - आरोपी

डीजीपी ने सतना अपहरण के बाद जुड़वा बच्चों के हत्या मामले में मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी तक पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश करेगी.

डीजीपी मध्यप्रदेश

By

Published : Feb 24, 2019, 5:57 PM IST

भोपाल। सतना अपहरण के बाद जुड़वा बच्चों की हत्या के मामले में मध्यप्रदेश के डीजीपी वीके सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ये पूरा मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा. दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाएगा. इस मामले में दो बीई (आईटी) के स्टूडेंट भी शामिल हैं.

डीजीपी मध्यप्रदेश

डीजीपी ने बताया की आईटी के छात्र और आरोपी इंटरनेट कॉलिंग के जरिए एक दूसरे से संपर्क में थे. साथ भी फिरौती के लिए किए गए सभी कॉल भी इंटरनेट के जरिए ही किए जा रहे थे. पुलिस ने इसे भी क्रेक कर लिया है. डीजीपी के मुताबिक आरोपी उत्तरप्रदेश से पूरे मामले को हैंडल कर रहे थे और मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीजीपी ने कहा कि उन्हें इस बात का बेहद अफसोस है कि दोनों मासूम बच्चों को नहीं बचाया जा सका.

बता दें कि करीब 15 दिन पहले चित्रकूट से दोनों जुड़वा बच्चों का बंदूक की नोंक पर अपहरण किया गया था. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिले थे. फिरौती की रकम भी अपहरणकर्ताओं को दे दी गई थी, इसके बाद भी आरोपियों ने दोनों मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बांदा से दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details