भोपाल। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 में बदलाव को मंजूरी और राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के मोदी सरकार के फैसले से खुश बीजेपी कार्यकर्ता 7 नंबर चौराहे पर जमा हुए. बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ भी वहां मौजूद थे.
अनुच्छेद 370 के बदलाव की मंजूरी पर बोले सुरेंद्र नाथ, 'अब बना भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक देश' - mp news
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 में बदलाव की मंजूरी और राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ ने कहा कि अब सही मायने में भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक देश हो गया है.
अनुच्छेद 370 के बदलाव की मंजूरी पर बोले सुरेंद्र नाथ
सुरेंद्र नाथ सिंह के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता 7 नंबर चौराहे पर एकजुट हुए और केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को लेकर लिए गए अहम फैसले का समर्थन किया. बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन कायम होगा और अब सही मायने में भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक देश हो गया है.