मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'सुराज' चित्र प्रदर्शनी का हुआ प्रसारण - यू ट्यूब चैनल पर 'सुराज' चित्र प्रदर्शनी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संस्कृति विभाग ने यूट्यूब चैनल पर 'सुराज' चित्र प्रदर्शनी का प्रसारण किया. चित्र प्रदर्शनी में लोकांचल के गीतों को बताया गया, साथ ही सामाजिक ताने-बाने को भी महसूस किया जा सकता है.

photo exhibition
चित्र प्रदर्शनी

By

Published : Aug 15, 2020, 7:20 PM IST

भोपाल । प्रदेश के संस्कृति विभाग ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज संग्रहालय के यूट्यूब चैनल पर 'सुराज' चित्र प्रदर्शनी का प्रसारण किया. आंचलिक गीतों पर आधारित इस चित्र प्रदर्शनी में तत्कालीन सामाजिक ताने-बाने को समझने को महसूस किया जा सकता है.

निमाड़ी
कोरकू

जब अंग्रेजों के खिलाफ किसी भी तरह के आंदोलन को नहीं किया जा सकता था, तब गुलामी से मुक्त के लिए किसान-मजदूरों ने अपनी वेदना को इन चित्रों और गीतों के जरिए इसे लोगों के बीच पहुंचाया. चित्रों में छपे गीतों के जरिए अपने स्तर पर लोग संघर्ष कर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर करते थे. आजादी की भावना को बताते ये गीत हमें अपने पुरखों के बलिदान को याद कराते रहेंगे. इस प्रसारण में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान गाए जाने वाले आंचलिक गीतों पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र के जनजातीय चित्रकारों के चित्रांकन हैं.

बुंदेली गीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details