भोपाल। कांग्रेस ने अपने तमाम विधायकों को जयपुर भेज दिया है, लेकिन कांग्रेस विधायकों के साथ बसपा के दो और सपा के एक विधायक जयपुर नहीं गए हैं, साथ ही होली के मौके पर दो विधायकों ने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी, जिसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस के 94 विधायकों को जयपुर भेजा गया है, वहीं कुछ विधायकों को राज्यसभा चुनाव के नांमकन के लिए रोक लिया गया है.
मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी खेल में निर्दलीय और दूसरे दलों के विधायकों को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां एक तरफ कांग्रेस और बीजेपी अपने विधायकों को बचाने में लगे हैं और उन्हें प्रदेश से बाहर सेफ जगह पर भेज दिए हैं. बीजेपी ने अपने विधायकों को रात में ही रवाना कर दिया था, जबकि कांग्रेस ने भी अपने 94 विधायकों को जयपुर भेज दिया है, साथ ही 8 विधायकों को राज्यसभा के नामांकन के लिए रोक कर रखा गया है.