मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने दिग्विजय सिंह पर लगाए आरोप, पूर्व CM ने दी चुनौती, मांगे सबूत - सुमेर सिंह सोलंकी ने दिग्विजय पर आरोप लगाया

बीजेपी सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने पहले ट्वीट कर दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. वहीं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद से सबूत मांगा और माफी मांगने कहा है.

Digvijay Singh and Sumer Singh Solanki
दिग्विजय सिंह और सुमेर सिंह सोलंकी

By

Published : Apr 11, 2023, 9:45 PM IST

भोपाल। प्रदेश में आदिवासियों के लिए सरकार द्वारा लाए गए पेसा एक्ट को लेकर बीजेपी सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के ट्वीट से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह सरकार के दौरान सबसे ज्यादा आदिवासियों की जमीनें बिकी हैं, लेकिन अब पेसा नियम से सभी अवैध अनुमति भूमि वापस आदिवासियों को मिलेगी. राघोगढ़ की आदिवासी भूमि भी भील राजा को वापस होगी. बीजेपी सांसद के ट्वीट पर दिग्विजय सिंह ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि 15 दिन में सबूत दें, नहीं तो मांफी मांगें.

दिग्विजय सिंह का पलटवार: विवाद की शुरूआत बीजेपी सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के ट्वीट से हुआ. इस ट्वीट पर दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर पलटवार किया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी सांसद सरासर झूठ बोल रहे हैं. आप के पास कोई प्रमाण है क्या? अगले 15 दिन में प्रमाण दीजिए नहीं तो माफी मांगिए. एमपी पहला राज्य था, जिसने पेसा कानून लागू करने के लिए नियम बनाने की प्रक्रिया 1998 में शुरु कर ग्राम स्वराज अधिनियम लागू कर दिया था. दिग्विजय सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि आप में साहस है तो मेरे साथ पन्ना चल कर देख लीजिए. बीजेपी नेताओं द्वारा किस तरह आदिवासियों की जमीन पर धोखा देकर अपने नाम से रजिस्ट्री करा ली और कब्जा कर लिया. जिस बीजेपी नेता ने कब्जा किया है, वह आपके बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खास हैं.

इससे जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें

पेसा को लेकर सरकार सतर्क: दरअसल पेसा एक्ट के जरिए सरकार आदिवासियों के बीच अपनी पकड़ को और मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. सीएम शिवराज सिंह द्वारा लगातार इसको लेकर समीक्षा की जा रही है. इसके अलावा सभी मंत्रियों से लेकर विधायकों तक को आदिवासी क्षेत्रों में इस एक्ट के प्रचार-प्रसार में लगाया गया है. सरकार इस एक्ट की खूबियां बताकर इसे आगामी चुनाव में भुनाने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details