भोपाल। मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के छात्रों ने शिक्षा सत्र पूरा करने की मांग को लेकर नाट्य विद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते 4 माह की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई और 15 जुलाई को सत्र समाप्त हो चुका है. छात्रों की मांग 4 महीने की उनकी पढ़ाई पूरी कराई जाए.
नाट्य विद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन, शिक्षा सत्र पूरा कराने की मांग - एमपी कोरोना अपडेट न्यूज
मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के छात्रों ने नाट्य विद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. दरअसल नाट्य विद्यालय का शिक्षा सत्र एक साल का होता है. कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते आखिरी के 4 महीने पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई है. छात्रों की मांग है कि उनकी जो अधूरी पढ़ाई है उसे पूरा किया जाए.
नए छात्रों की चयन प्रक्रिया शुरू की जा रही है. जिस पर छात्रों का कहना है कि जब पुराने सत्र की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई हो तो नए सत्र शुरू करने की क्या औचित्य है. छात्रों का यह भी कहना है कि आधी अधूरी पढ़ाई लेकर हम कहां जाएं. नाट्य विद्यालय का कोर्स एक साल का होता है
वहीं छात्रों का कहना है कि हम मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के वर्तमान सत्र के छात्र हैं. लेकिन हम छात्र हैं भी या नहीं इसका भी कोई निश्चित आधार नहीं है. नाट्य विद्यालय द्वारा 2019-20 के छात्रों को 15 दिन की कक्षा कराकर जनरल प्रमोशन दिया जा रहा है. समाचार पत्रों में नाट्य विद्यालय द्वारा खबर प्रकाशित की गई है कि सितंबर से नए सत्र के छात्रों का इंटरव्यू प्रारंभ हो जाएगा. जब पुराने छात्रों का सत्र की समाप्त ही नहीं हुआ तो नया सत्र क्यों. दरअसल छात्र चाहते हैं कि इस सत्र को शून्य वर्ष घोषित किया जाए या उन्हें 4 महीने मिले. छात्रों का कहना है कि सिर्फ तीन ऑनलाइन क्लासेज हुई है, जो सिर्फ 3 दिन, 5 दिन और 7 दिन की हुई है.