भोपाल।राजधानी भोपाल की बिलखिरिया थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकति ने बताया कि कान्हा सैया क्षेत्र में राजधानी कॉलोनी में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के रिटायर्ड टेक्निकल इंजीनियर रामप्रसाद बिरमान अपने बेटे शालीन के साथ रहते हैं. सोमवार-मंगलवार की रात करीब 2 बजे किसी ने उनके घर पर दस्तक दी. बदमाशों ने कहा कि अंकल जी दरवाजा खोलिए. उसके बाद राम प्रसाद ने उनसे पूछा कि आप लोग कौन हैं. उन्होंने कहा कि हम आपके घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने आए हैं.
खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे :इसके बाद राम प्रसाद ने अपने बेटे से कहा कि बदमाश आ गए हैं. जरा बंदूक ले आओ. मैं उनको गोली की मार देता हूं. इसके बाद बदमाशों ने उनके घर पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए. राम प्रसाद और उनके बेटे ने अपने आपको घर के एक कमरे में बंद कर लिया और पुलिस को मदद के लिए फोन लगाया. रामप्रसाद और बदमाशों के बीच लगभग 6 से 7 मिनट तक बातचीत होती रही. इसी बीच बदमाशों ने मौका पाकर उनके घर की खिड़की की ग्रिल काटी और अंदर दाखिल हो गए. बदमाशों ने एक कमरे की अलमारी से जेवरात और 20 हजार रुपये नकदी लूटी. साथ ही पोर्च में खड़ी तीन मोटरसाइकिलें ले गए. राम प्रसाद ने रात्रि 2:13 पर पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी.