मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से मारपीट मामले में बोलीं शोभा ओझा, सरकार को करनी चाहिए तुरंत कार्रवाई - ips officer purushottam sharma

पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने के मामले में राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है, और सीएम शिवराज सिंह से कार्रवाई की मांग की है.

shobha ojha
शोभा ओझा

By

Published : Sep 28, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 5:01 PM IST

भोपाल। आईपीएस ऑफिसर पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने के मामले में राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. शोभा ओझा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शिवराज सरकार पर भी सवाल उठाए हैं,

पत्नी से मारपीट मामले में बोलीं शोभा ओझा

शोभा ओझा ने कहा कि जब डीजी की पत्नी सुरक्षित नहीं है, तो प्रदेश की अन्य महिलाओं की स्थिति को लेकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितनी सुरक्षित होगी. बता दें कि इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक वीडियो और वायरल हो रहा है. जिसमें पुरुषोत्तम शर्मा एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं और उसी दरमियान उनकी पत्नी अचानक फ्लैट पर पहुंच जाती हैं.

Last Updated : Sep 28, 2020, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details