भोपाल| भारत भवन के अंतरंग सभागार में तीन दिन के 'गायन पर्व 10' का शुभारंभ हुआ. गायन पर्व देश के प्रतिष्ठित गायकों के गायन पर केंद्रित समारोह है, जिसमें देशभर के नामी संगीतकारों की गायन सभाएं आयोजित होती हैं. भारत भवन में गायन पर्व पिछले 10 सालों से लगातार आयोजित होता आ रहा है.
भारत भवन में शुरू हुआ गायन पर्व, देशभर के नामी कलाकारों की होंगी प्रस्तुतियां
भारत भवन में अंतरंग सभागार में 'गायन पर्व 10' का आयोजन किया गया. इस गायन पर्व में देशभर के नामी संगीतकारों की गायन सभाएं आयोजित होती हैं.
गायन पर्व की पहली शाम को उज्जैन की रागिनी देवले और मुंबई की देवकी पंडित ने अपने गायन की प्रस्तुति दी. रागिनी नेकी ने रात के दूसरे पहर में गाया जाने वाला राग 'मारू बिहाग' की प्रस्तुति दी. इसके बाद उन्होंने 'द्रुत' रचना को एक ताल में पेश किया.
रागिनी नेकी के बाद देवकी पंडित ने राग झिंझोटी से अपने गायन की शुरुआत की. देवकी पंडित जयपुर घराने से ताल्लुक रखती हैं. मुंबई से आईं देवकी पंडित ने बताया कि वे भोपाल में अपनी प्रस्तुति देने के लिए कई बार आ चुकी हैं और भारत भवन में उनकी यह तीसरी प्रस्तुति है.