भोपाल। बसपा विधायक संजीव कुशवाह की तरह समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला ने भी हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर बयान दिया है. उन्होंने इस मामले में एतराज जताते हुए कहा है कि सरकार या उसके मंत्री बताएं कि हम लोग कहां बंधक थे और हमें कैसे छुड़ाया गया. उन्होंने कमलनाथ सरकार की स्थिरता को लेकर कहा कि हम पहले दिन से कमलनाथ के साथ हैं और आज भी हैं. कांग्रेस की सरकार अस्थिर होगी, तो वह कांग्रेस विधायकों के कारण होगी. सपा विधायक राजेश शुक्ला ने मंत्री प्रदीप जायसवाल को लेकर भी कहा है कि मुख्यमंत्री ने जिस मंत्री पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया, उसी ने समय खराब आने पर कह दिया कि जिसकी सरकार होगी, उसके साथ जाएंगे.
कमलनाथ सरकार का समर्थन कर रहे सपा विधायक राजेश शुक्ला ने भी बसपा विधायक संजीव कुशवाह की तरह हॉर्स ट्रेडिंग की कहानी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि जो बयान आ रहे हैं, उसमें मुझे यह हकीकत कम फसाना ज्यादा दिख रहा है, क्योंकि जो खबरें आ रही हैं, उसमें कहा जा रहा है कि हम उनको वहां से निकालकर लाए. कोई कह रहा है कि बंधक बनाया गया था, लेकिन कोई नहीं बता रहा है कि कहां किसको और किसने बंधक बनाया था और हम कहां से, किसको निकाल कर लाए हैं. कोई मंत्री या सरकार का आदमी बताए कि हम राजेश शुक्ला को निकाल कर आए हैं, तो हम उससे आमने-सामने बात करें.