मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: 5 किलो गांजा के साथ तस्कर गरिफ्तार

राजधानी भोपाल की नजीराबाद थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 5 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है.

Nazirabad police station bhopal
नजीराबाद थाना

By

Published : Jan 7, 2021, 10:01 PM IST

भोपाल। प्रदेशभर में ऑपरेशन प्रहार के तहत ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी में नजीराबाद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी गांजा तस्कर के पास से पांच किलो से ज्यादा का गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने प्लास्टिक बैग में गांजा छुपाकर रखा हुआ था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत कार्रवाई करते हुए, उसे गिरफ्तार कर लिया है.

प्लास्टिक बैग में छुपाकर रखा था गांजा

नजीराबाद पुलिस अपने थाना क्षेत्र में लगातार अवैध पदार्थ तस्करों पर नजर रखे हुई है. इसी दौरान पुलिस को बुधवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने खेत पर मादक पदार्थ गांजा छुपा कर रखा है, जो कहीं बेचने की फिराक में हैं. मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी बीपी सिंह ने कार्रवाई करते हुए तुरंत पुलिस टीम का गठन किया. मुखबिर ने जो जगह बताई थी, जबह वहां जाकर देखा तो एक व्यक्ति ग्राम बहरावल जोड़ पर दिखाई दिया, जिसके हाथ में प्लास्टिक बैग था. जब पुलिस टीम ने प्लास्टिक बैग खोला तो 5.438 किलोग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त किया गया है. इसकी कीमत 1 लाख 5000 रुपए बताई जा रही है.

पुलिस को बड़े खुलासे की उम्मीद

ASP भोपाल दिनेश कौशल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बृजेश गौर को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है. हमें उम्मीद है कि हमें पूछताछ में कुछ और अहम जानकारी मिल सकती है. साथ ही कई बड़ा खुलासे भी हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details