भोपाल।पूरा देश कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण परेशानी झेल रहा है. वहीं राजधानी भोपाल में हजारों की संख्या में मजदूर खानाबदोश और भिक्षा मांगने वाले अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर सड़कों पर सो रहे हैं. जिनकी ना तो स्क्रीनिंग हो रही है और ना ही इन्हें मास्क या सेनिटाइजर उपलब्ध करवाया गया है.
भोपालः फुटपाथ पर डेरा, कोरोना के चलते बंद हुआ रैन बसेरा - laborers nomads
राजधानी भोपाल में हजारों की संख्या में मजदूर खानाबदोश और भिक्षा मांगने वाले सड़कों पर सो रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने रैन बसेरे को बंद करा दिया है.
सरकार ने इन्हीं जैसे लोगों के लिए राजधानी के कई हिस्सों में रैन बसेरे बनाए हैं, ताकि सर्दी, बारिश और अन्य आपदाओं में सुरक्षित रह सकें, लेकिन भोपाल के लेडी हॉस्पिटल के सामने का रैन बसेरा जैसे ही कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने सोशल डिस्टेंशन की सलाह दी वैसे ही नगर निगम भोपाल के अधिकारियों ने इन गरीबों को ही रैन बसेरे से निकाल दिया.
ऐसे में कुछ समाजसेवी फुटपाथ पर सो रहे इन लोगों की मदद कर रहे हैं. समाजसेवी संगठन गरीब और असहाय लोगों के लिए भोजन और कपड़े उपलब्ध करवा रहे हैं.