भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग ने अपने जीजा पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि, जब वो 8-9 साल की थी, तब वो अपने जीजा के यहां रह रही थी और उसके जीजा ने उसी समय ज्यादती की थी.
भोपाल में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, साली ने जीजा के खिलाफ दर्ज करवाई रिपोर्ट - sister accuses brother in law of molestation
भोपाल में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, पीड़िता ने अपने ही जीजा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. नाबालिग साली ने बताया कि, जीजा ने उसको हवस का शिकार 2013 में बनाया था. उस दौरान वो जीजा के यहां रह रही थी और 2015 से वो एनजीओ के संपर्क में आई.
नाबालिग ने ये खुलासा एक एनजीओ की काउंसलिंग के दौरान किया है. एनजीओ ने पूरे मामले की सूचना चाइल्डलाइन को दी और चाइल्डलाइन ने सूचना थाने में दी. पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपी जीजा की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि, जीजा को तलाशा जा रहा है और जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
नाबालिग साली ने बताया कि, जीजा ने उसको हवस का शिकार 2013 में बनाया था. 2015 में पीड़िता एनजीओ के संपर्क में आई थी. जिसके बाद उसने काउंसलिंग के दौरान सोमवार को ये खुलासा किया. पूरी सूचना एनजीओ ने चाइल्डलाइन को दी. चाइल्डलाइन ने मामला दर्ज कराया है.