भोपाल। राजधानी में चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर की शूटर अंजुम मोदगिल भाग लेने पहुंची. इस दौरान उन्होंने शूटिंग और ओलंपिक्स के बारे में बात की.
भारत की टॉप शूटर अंजुम मोदगिल पहुंची भोपाल, कहा- देश की सबसे अच्छी शूटिंग रेंज है भोपाल - bhopal news
63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने भोपाल पहुंची भारत की टॉप रैंक शूटर अंजुम मोदगिल ने शूटिंग और ओलंपिक्स के बारे में कहा कि वो अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगी.
शूटर अंजुम मोदगिल ने ओलंपिक्स की तैयारी के बारे में कहा कि वो अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगी. इसके साथ ही जितने भी खिलाड़ियों ने ओलंपिक्स का कोटा जीता है वो सभी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद है कि ओलंपिक्स में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
अंजुम ने भारत में शूटिंग के माहौल के बारे में बात करते हुए कहा कि इस समय काफी अच्छे-अच्छे जूनियर शूटर शूटिंग के खेल में आ रहे हैं और उन्हें बहुत सी ऐसी सुविधाएं मिल रही हैं जो हमारे समय पर नहीं मिलती थी. इस समय भारत में शूटिंग खेल के लिए बहुत अच्छा माहौल है.
वहीं मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी की शूटिंग रेंज की तारीफ करते हुए अंजुम में कहा कि इस समय इतनी अच्छी रेंज भारत में कहीं भी नहीं है यहां तक कि दिल्ली और पुणे की रेंज में भी इतनी सुविधाएं नहीं है जितनी भोपाल रेंज में है.