मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी, पंकजा मुंडे, अमित शाह, साध्वी प्रज्ञा सब मानसिक संतुलन खो बैठे हैं: शोभा ओझा - साध्वी प्रज्ञा

कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने कहा है कि बीजेपी नेता हार के डर से अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्होंने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को अपने पद की गरिमा बनाए रखने की नसीहत दे डाली.

बीजेपी के लिए शोभा ओझा के कड़वे वचन

By

Published : Apr 23, 2019, 7:58 AM IST

भोपाल। कांग्रेस की महिला नेत्री शोभा ओझा ने बीजेपी का घेराव किया है. उन्होंने पंकजा मुंडे के राहुल गांधी पर दिए बम वाले बयान पर कहा कि पंकजा मुंडे हों, नरेंद्र मोदी हों, अमित शाह हों या फिर साध्वी प्रज्ञा हों, सभी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

बीजेपी के लिए शोभा ओझा के कड़वे वचन

शोभा ओझा ने कहा कि बीजेपी को अपनी हार दिख रही है, इसलिए भाजपा नेता ऐसे ऊटपटांग बयान दे रहे हैं. कभी राहुल गांधी को गाली दे रहे हैं तो कभी शहीद हेमंत करकरे को गाली दे रहे हैं. अगर नरेंद्र मोदी ने पांच सालों में कुछ काम किया होता तो उनके पास बोलने के लिए कुछ होता, इसलिए वो ऐसे बयानों से हिंदुस्तान की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जनता सब जानती है, जनता इन्हें करारा जवाब देगी.

शोभा ओझा ने सुमित्रा महाजन का साध्वी प्रज्ञा का समर्थन करने पर कहा कि उन्हें अपने पद की गरीमा बनाए रखनी चाहिए. साध्वी प्रज्ञा झूठ परोस रही है. उनका कहना है कि उन्हें प्रताड़ित किया गया था, लेकिन हाईकोर्ट, ह्यूमन राईट्स कमीशन सब जांच कर इसकी पुष्टि कर चुके हैं कि उनके साथ कोई ज्यादती नहीं हुई थी. अगर सुमित्रा महाजन उनका समर्थन कर रही हैं तो वह गलत है.

शोभा ओझा ने साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साधते हुए कहा कि साध्वी का चेहरा सबके सामने आ चुका है. वो खुद बेल पर हैं और शहीद करकरे का अपमान कर रही हैं. पूरा देश कड़े शब्दों में उनकी निंदा कर रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details