मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने बना दिया अंधेर नगरी, चौपट 'राज' कर रहे कमलनाथः शिवराज सिंह - भोपाल

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को पता ही नहीं है कि करना क्या है. पूरे प्रदेश में उन्होंने अराजकता फैला दी है.

शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jun 11, 2019, 4:07 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए सूबे की सरकार पर जमकर निशाना साधा. शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा वाला हाल है.

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना


शिवराज सिंह ने कहा कि 10 दिन से भोपाल में कलेक्टर ही नहीं हैं. हर नेता अपना आदमी बैठना चाहता है. भोपाल को अंधेर नगरी बनाकर रख दिया है. कलेक्टर के पद के लिए बोली लग रही है. मुख्यमंत्री फैसला ही नहीं कर पा रहे हैं, कि क्या करना है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के लिए सरकार चलाना मुश्किल नजर आ रहा है.


कांग्रेस कार्यालय में अधिकारियों की बोली लग रही है, प्रदेश में अराजकता फैली हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जलापूर्ति भी नहीं कर पा रही है, प्रदेश बिजली-पानी के लिए तरस रहा है. ग्वालियर-चम्बल में फिर से डकैती चालू हो गयी है. बेटियों पर अपराध, किसान, गरीबी, अवैध खनन, आदिवासियों के मुद्दों पर आज से प्रदेश में भाजपा आंदोलन करेगी. भाजपा की सरकार में बिजली की कोई समस्या नहीं थी. कुछ भी होता है तो कमलनाथ बीजेपी पर आरोप लगाने लगते हैं, लेकिन ऐसा नहीं चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details