भोपाल।ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आया है. वहीं सिंधिया समर्थक विधायक, मंत्रियों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बिसाहू लाल सिंह ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. वहीं शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि ऐंदल सिंह कंषाना भी हमारे संपर्क में हैं.
कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह बीजेपी में शामिल, संपर्क में ऐंदल सिंह- शिवराज सिंह - मध्यप्रदेश न्यूज
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद सिंधिया समर्थक विधायक बिसाहू लाल सिंह ने इस्तीफा देते हुए बीजेपी ज्वाइन कर ली है. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे कांग्रेस विधायक के भी संपर्क में आने की बात कही है.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में उन्हीं के निवास पर बिसाहूलाल सिंह ने बीजेपी ज्वाइन की है. शिवराज ने उनके गले में बीजेपी का गमछा डाल कर उन्हें पार्टी में शामिल किया है. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिसाहू लाल सिंह वरिष्ठ विधायक हैं. लेकिन कांग्रेस में उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी.
यही वजह है कि आज बिसाहू लाल सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. वहीं शिवराज सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस के एक और विधायकं ऐंदल सिंह कंषाना इस्तीफा दे चुके हैं और बीजेपी के संपर्क में है.