भोपाल/दिल्ली| पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार दोपहर निधन हो गया. देश के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. अरुण जेटली अपने अंतिम सफर पर निकल गए हैं. उनको श्रद्धांजलि देने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली स्थित उनके घर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने जेटली को श्रद्धांजलि दी है.
न्यू इंडिया के शिल्पकार थे अरुण जेटली: शिवराज सिंह चौहान - bhopal news
अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली स्थित उनके घर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने जेटली को श्रद्धांजलि दी है.
शिवराज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि
शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि अरुण जेटली के निधन से भारतीय राजनीति के सबसे उदीमान सूर्य का अंत हुआ है. वो भाजपा के रणनीतिकार थे और न्यू इंडिया के शिल्पकार थे. शिवराज का कहना है कि वो उनके जैसे लाखों कार्यकर्ताओं की प्रेरणा थे. शिवराज सिंह ने कहा कि अरुण जेटली के जाने से देश और दुनिया का नुकसान हुआ है.
Last Updated : Aug 25, 2019, 12:11 PM IST