भोपाल।विधानसभा चुनाव के पहले युवाओं को लुभाने मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सीखो और कमाओ योजना लॉच की है. मुख्यमंत्री निवास में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में युवाओं को लेकर बड़ी योजना लांच की है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि "सरकार द्वारा लॉच की गई सीखो और कमाओ योजना में युवाओं को रोजगार देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस योजना में युवाओं को 8 से लेकर 10 हजार रुपये हर महीने दिया जाएगा, इस योजना में जब तक युवा सीखेंगे नहीं, तब तक उन्हें यह राशि दी जाएगी और इसके बाद उन्हें स्थाई किया जाएगा. आईटीआई डिप्लोमा धारी से लेकर पीजी डिग्री धारी युवाओं को इसका लाभ दिया जाएगा, सरकार इस योजना को 7 जून से शुरू करने जा रही है."
15 जून से शुरू होगी प्रक्रिया:नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक बेरोजगारी भत्ता बेरोजगारी का स्थाई निदान नहीं है, इसलिए सरकार द्वारा यही योजना लांच की गई है. इस योजना के लिए 8000 से लेकर 10000 तक के चार अलग-अलग स्लेब गए हैं.
- इस योजना के लिए 7 जून से विभिन्न संस्थाओं में आवेदन शुरू होंगे.
- 15 जून को युवाओं का पंजीयन होगा.
- 15 जुलाई से मार्केट प्लेसमेंट शुरू होगा.
- 31 जुलाई तक संबंधित संस्थाओं से युवाओं का अनुबंध कर लिया जाएगा.
- अगस्त माह से युवाओं को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा.
इसी योजना के लिए बनाए गए चार स्लैब:इस योजना के लिए सरकार ने चार अलग-अलग स्लेब बनाए हैं, इसमें आईटीआई से डिप्लोमा करने वाली युवाओं से लेकर पीजी करने वाले युवाओं को अलग-अलग राशि हर माह दी जाएगी. इसके लिए 4 कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें युवाओं को ₹8000, ₹8500, ₹9000 और ₹10000 हर माह दिए जाएंगे. इसमें युवाओं को संबंधित ट्रेड के हिसाब से विभिन्न संस्थानों में ट्रेनिंग के लिए रखा जाएगा और उन्हें उनकी संबंधित फील्ड में ट्रेंड किया जाएगा. इस ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को यह राशि हर माह दी जाएगी, ट्रेनिंग पीरियड तब तक चलेगा जब तक युवा अपने काम में पूरी तरह से दक्ष नहीं हो जाते. इसके बाद युवाओं को संबंधित कंपनी में ही नियुक्त किया जाएगा.
अलग-अलग 700 ट्रेड में मिलेगा प्रशिक्षण:सरकार की नई योजना की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "युवाओं को करीब 700 ट्रेड में जॉब के अवसर उपलब्ध कराने के लिए इनमें प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा, इसके लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है और इन अलग-अलग 700 ट्रेड में युवाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा. युवाओं को संबंधित ट्रेड वाली कंपनी में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा और हर माह की ट्रेनिंग के बाद उन्हें निर्धारित स्टाइपेंड दिया जाएगा. 12वीं पास युवाओं को ₹8000 की राशि स्टाइपेंड दिलाया जाएगा, इसके बाद उनकी शैक्षणिक स्थिति के आधार पर ₹10000 तक की राशि स्टाइपेंड दिलाए जाएगा."
नरोत्तम मिश्रा का पूर्वर्ती कमलनाथ सरकार पर निशाना:गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक के बाद योजना की जानकारी देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "कमलनाथ सरकार ने युवाओं को बैंड बाजा बजाने से लेकर जानवरों को चराने की ट्रेनिंग देने की योजना बनाई थी और इस तरह उन्होंने युवाओं को मूर्ख बनाने की कोशिश की थी, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चलती. कमलनाथ एक बार फिर रथ लेकर निकलने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता किसान कर्ज माफी के झूठ को भूली नहीं है."