भोपाल।विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम वक्त बचा है. ऐसे में शिवराज सरकार ने बिजली बिलों में गड़बड़ियों को गंभीरता से लिया है. 31 अगस्त 2023 तक के बिजली के बढ़े हुए सभी बिल स्थगित किये जाएंगे. शिवराज कैबिनेट के फैसले चुनावी सौगात को लेकर दिए गए सावन माह के सिलेंडर की राशि की प्रतिपूर्ति डीबीटी के माध्यम से अकाउंट में की जाएगी. सावन माह में गैस सिलेंडर 450 में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. रिफिल कराने वाली बहनों के आधार से लिंक खाते में लगभग 500 रुपए प्रति रिफिल के मान से राशि का भुगतान किया जाएगा. Shivraj Cabinet Decisions
सीएम की इन घोषणाओं को मंजूरी :इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को रु 2,000 से बढ़ाकर रु. 6,000 करने की मंजूरी दी गई. इनकी प्रतिवर्ष रु. 1,000 की बढ़ोतरी होगी. आशा पर्यवेक्षकों की प्रोत्साहन राशि को रु. 350 से बढ़ाकर रु. 500 करने और अधिकतम रु. 15,000 प्रतिमाह करने की मंजूरी दी गई. शहरी आशा पर्यवेक्षकों की सेवानिवृत्ति पर दी जाने वाली राशि को 20 हजार से बढ़ाकर एक लाख करने की मंजूरी दी गई. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक युवाओं के लिए ज़िला स्तर, संभाग स्तर और राज्य स्तर पर बड़े पैमाने पर खेलों का आयोजन किया जाएगा. मेधावी विद्यार्थी योजना की वार्षिक आय सीमा को 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया गया.