मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहीद भवन में शाह शंकर रघुनाथ का हुआ नाट्य मंचन, कलाकारों ने अभिनय से जीता सबका दिल

भोपाल के शहीद भवन में शाह शंकर रघुनाथ का नाट्य मंचन किया गया, जिसमें आजादी के नायकों के जीवन व संघर्षों को बखूबी पेश किया गया.

शहीद भवन में शाह शंकर रघुनाथ का हुआ नाट्य मंचन

By

Published : Sep 19, 2019, 10:51 AM IST

भोपाल | राजधानी के शहीद भवन में शाह शंकर रघुनाथ का नाट्य मंचन किया गया. पहली बार मंचित हो रहे इस नाटक में आजादी के नायकों के जीवन और संघर्षों को बखूबी पेश किया गया. राजा शंकर शाह और रघुनाथ के बलिदान दिवस पर प्रस्तुत नाटक का निर्देशन के जी त्रिवेदी ने किया, नाटक का लेखन सुनील मिश्र और संगीत सुनील वानखेड़े ने दिया. जिसमें त्रिकर्षी संस्था के कलाकारों ने अभिनय के साथ शौर्य गाथा को भी बखूबी पेश किया. प्रस्तुति के अंत में सकारात्मक संदेश देने का प्रयास भी कलाकारों ने किया है, क्योंकि राजा के शहादत के बाद अंग्रेजी हुकूमत का विरोध करने के लिए वहां की महिलाओं ने मोर्चा संभाला था.

शहीद भवन में शाह शंकर रघुनाथ का नाट्य मंचन किया गया

इस नाटक में शाह शंकर गोंडवाना के राजा थे, जिन्हें अंग्रेजों ने उनके पुत्र सहित 18 सितंबर 1858 को क्रांति भड़काने के आरोप में तोप के मुंह में बांधकर उड़ा दिया था. उनके पुत्र थे रघुनाथ शाह 1857 में विद्रोह की ज्वाला पूरे भारत में धधक रही थी, तब उन्होंने अपनी मातृभूमि को अंग्रेजों से छुड़ाने के लिए अपने प्रांत वासियों को युद्ध के लिए एकत्रित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details