मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली पर मौसम के बिगड़े मिजाज, 76 मिलीमीटर बारिश दर्ज

तेज बारिश ने शहर को पानी से तरबतर कर दिया है. देर शाम से ही 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का दौर चलता रहा, जिसके बाद तूफानी बारिश का सिलसिला शुरू हुआ.

मौसम के बिगड़े मिजाज

By

Published : Oct 29, 2019, 9:21 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 10:00 AM IST

भोपाल। दीपावली पर मौसम के बिगड़े मिजाज ने शहरवासियों को चौंका दिया है. शहर में रविवार सुबह से बादल छाए रहे, तो यही सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. 2 दिनों तक तो रुक-रुक कर बारिश होती रही, लेकिन सोमवार देर रात को तेज बारिश होने लगी.

मौसम के बिगड़े मिजाज
जानकारी के अनुसार देर शाम से ही 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का दौर चलता रहा. उसके बाद तूफानी बारिश का सिलसिला शुरू हुआ. इस तूफानी बारिश की वजह से राजधानी के कई क्षेत्र में बिजली गुल हो गई.मौसम विभाग के अनुसार रविवार से सोमवार सुबह तक 8 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है. वहीं सोमवार रात तक 76 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि क्यार तूफान के असर से मौसम का यह मिजाज बिगड़ा है. यह चक्रवात अभी भी ताकतवर बना हुआ है, जिसका असर बूंदाबांदी के रूप में दिखाई दे रहा है, लेकिन अब यह चक्रवात ओमान की तरफ बढ़ रहा है. आने वाले 24 से 48 घंटे में आसमान खुलना शुरू हो जाएगा और बादल हटने के बाद तापमान गिरने से धीरे-धीरे ठंडक बढ़ेगी.
Last Updated : Oct 29, 2019, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details