मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश में बह गई दो साल पहले बनी सड़क, सफर के लिए जोखिम उठा रही आवाम

भोपाल में भारी बारिश के चलते कोलार रोड, गोलगांव मार्ग पर बनी सड़क बह गई है. सड़क का निर्माण 2 साल पहले ही कराया गया था. सड़क की मरम्मत जल्द नहीं कराई गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

By

Published : Sep 12, 2019, 1:21 PM IST

सीहोर भोपाल रोड

भोपाल| राजधानी भोपाल में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गयी है. बारिश की वजह से सड़कों की हालत खस्ता हो गई है. ऐसा ही हाल भोपाल-सीहोर को जोड़ने वाली सड़क का हो गया है. जो भारी बारिश के चलते कहीं बह गई हैं, जबकि कहीं बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं.

बारिश में बही सड़क

कोलार रोड, गोलगांव मार्ग पर बनी सड़क तेज पानी के चलते बह गई है. यहां अब आधी सड़क ही बची है. लोगों का कहना है कि ये सड़क 2 साल पहले ही बनाई गई थी, लेकिन बारिश की मार नहीं झेल पाई. अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई तो बड़ा हादसा हो सकता है.

बता दें कि भारी बारिश के चलते कोलार डैम के गेट खोलने से इलाके के नाले उफान पर हैं. जो तेज बहाव के साथ सड़कों को भी बहा ले जा रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details