- दमोह। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद दमोह अनलॉक
- सुबह 10:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक खुले रहेंगे बाजार
- एक दिन लेफ्ट दूसरे दिन राइट साइड की खुलेंगी दुकानें
- दुकानदारों को गाइडलाइन का सख़्ती से करना होगा पालन
Live Update: दमोह में आज से अनलॉक, गुलजार होंगे बाजार - एमपी कोरोना अपडेट
08:19 June 05
दमोह में सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुले रहेंगे बाजार
07:50 June 05
सात जून से सीहोर अनलॉक, जारी रहेगा नाइट-वीकेंड कर्फ्यूः मंत्री
सीहोर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली, जिसमें मंत्री ने नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति, पॉजीविटी रेट, कोरोना कर्फ्यू का पालन, किल कोरोना अभियान तथा टीकाकरण सहित अनेक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की. मंत्री ने बताया कि मीटिंग में सदस्यों के सुझाव पर यह निर्णय लिया गया कि आगामी सोमवार यानि 7 जून से जिले में दिन का कोरोना कर्फ्यू समाप्त करने तथा बाजार खुलने पर कोविड गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने तथा मॉनिटरिंग के लिये सुव्यवस्थित कार्ययोजना बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि रात का कर्फ्यू तथा शनिवार-रविवार का कर्फ्यू यथावत रहेगा.
06:54 June 05
एमपी में मौत की रफ्तार बरकरार, कोविड पॉजिटिविटी रेट घटा
भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 798 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,89,743 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 50 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,257 हो गया है. आज 2,045 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,62,597 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12,889 मरीज एक्टिव हैं.
Post Covid मरीजों की परेशानी बढ़ाएगा Pollution , कट चुके हैं 20 हजार से ज्यादा पेड़
इंदौर में शुक्रवार को 246 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,51,049 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,351 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शुक्रवार को 612 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,47,332 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,366 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.