मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal News: एक बार फिर राहुल गांधी पर बोलने से बचे सिंधिया, कहा- कांग्रेस का वजूद खत्म

कांग्रेस छोड़ने के लंबे अरसे बाद भी ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी के खिलाफ बोलने से अक्सर बचते हैं. ऐसा ही एक बार फिर हुआ भोपाल में, जहां राहुल के पेगासस पर दिए बयान को लेकर प्रतिक्रिया मांगने पर सिंधिया ने बात का रुख ही मोड़ दिया.

scindia on rahul
राहुल पर नहीं बोले सिंधिया

By

Published : Mar 4, 2023, 8:27 PM IST

राहुल पर नहीं बोले सिंधिया

भोपाल।ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में आए काफी वक्त बीत चुका है. इस दौरान वे कांग्रेस और उसके नेताओं के खिलाफ कई तल्ख बयान दे चुके हैं, लेकिन सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी पर बोलने से बचते ही रहे हैं. भोपाल में शनिवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे सिंधिया ने एक बार फिर ऐसा ही किया. जब मीडिया ने उनसे राहुल गांधी के पेगासस पर दिए गए बयान को लेकर बात करने की कोशिश की तो वे बीजेपी सरकार की शान में कसीदे पढ़ते नजर आए.

संघ कार्यालय में बिताए 25 मिनट:बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यालय समिधा पहुंचे. यहां उन्होंने क्षेत्र प्रचार प्रमुख हरीश पिंपलीकर से मुलाकात की. तकरीबन 25 मिनट रुकने के बाद सिंधिया जब संघ कार्यालय से बाहर निकले तो मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया. सिंधिया ने कहा कि वे भोपाल आने पर संघ कार्यालय जरूर आते हैं. इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे राहुल गांधी के पेगासस वाले बयान पर सवाल किए. सिंधिया ने इन सवालों को अनदेखा कर दिया. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था, 'भारत में विपक्षी राजनीतिक दलों को दबाया जा रहा है. मोदी सरकार ने पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए मेरे फोन की भी निगरानी की थी.'

मध्यप्रदेश की राजनीति से जुड़ी अन्य खबरें भी जरूर पढ़ें

कांग्रेस नेता जनता के विश्वास पर खरे नहीं उतरे:हालांकि, सिंधिया ने कांग्रेस और उसके प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना जरूर साधा. सिंधिया ने कहा, 'मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को मौका दे चुकी है. उनके नेता जनता के विश्वास पर खरे नहीं उतरे. अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं बचा है.' इस दौरान सिंधिया ने मध्यप्रदेश के बजट की भी तारीफ की. सिंधिया ने कहा, 'बजट में महिलाओं के लिए कई योजनाएं प्रदेश सरकार ने शामिल की हैं. लाडली बहना निश्चित तौर पर बेहद ही अच्छी योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details