भोपाल।ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में आए काफी वक्त बीत चुका है. इस दौरान वे कांग्रेस और उसके नेताओं के खिलाफ कई तल्ख बयान दे चुके हैं, लेकिन सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी पर बोलने से बचते ही रहे हैं. भोपाल में शनिवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे सिंधिया ने एक बार फिर ऐसा ही किया. जब मीडिया ने उनसे राहुल गांधी के पेगासस पर दिए गए बयान को लेकर बात करने की कोशिश की तो वे बीजेपी सरकार की शान में कसीदे पढ़ते नजर आए.
संघ कार्यालय में बिताए 25 मिनट:बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यालय समिधा पहुंचे. यहां उन्होंने क्षेत्र प्रचार प्रमुख हरीश पिंपलीकर से मुलाकात की. तकरीबन 25 मिनट रुकने के बाद सिंधिया जब संघ कार्यालय से बाहर निकले तो मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया. सिंधिया ने कहा कि वे भोपाल आने पर संघ कार्यालय जरूर आते हैं. इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे राहुल गांधी के पेगासस वाले बयान पर सवाल किए. सिंधिया ने इन सवालों को अनदेखा कर दिया. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था, 'भारत में विपक्षी राजनीतिक दलों को दबाया जा रहा है. मोदी सरकार ने पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए मेरे फोन की भी निगरानी की थी.'