भोपाल।राजधानी भोपाल के सरकारी भवन सतपुड़ा में लगी आग में अब कर्नाटक की तरह बजरंगबली की भी एंट्री हो गई है. जहां कांग्रेस सतपुड़ा भवन में लगी आग को बीजेपी का षड्यंत्र बता रही है. मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ से लेकर पार्टी के कई नेताओं ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है. तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आग लग गई है, लंका दहन शुरू हो गया है. वहीं कांग्रेस के आरोपी पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
बजरंगबली की हुई एंट्री: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हनुमान जी की 'महिमा' अपरंपार है, कर्नाटक से सीधा 'भोपाल' पहुंच गए और 'लंका दहन' शुरू गया. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आग लगने पर सवाल खड़े करते हुए कहा आग लगी है या लगाई गई है. तो वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी खुद सतपुड़ा भवन पहुंचकर शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने खुद की लंका जला दी. हालांकि सतपुड़ा भवन में आग को लेकर सरकार निशाने पर है, क्योंकि आग बुझाने में 20 घंटे लग गए. जबकि पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है, लेकिन सरकार ने सबक नहीं लिया. सतपुड़ा में फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं थे. 5 साल से फायर ऑडिट की फाइल जगह-जगह सिर्फ घूम रही थी, लेकिन उस पर सरकार कोई फैसला नहीं ले सकी.