मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के सरोजनी नायडू कॉलेज ने प्रदेश का बढ़ाया गौरव, इस रैंकिंग में मिला दूसरा स्थान - भोपाल न्यूज

एजुकेशन वर्ल्ड भारत सरकार द्वारा स्वशासी कॉलेजों की 2020-21 की रैंकिंग में भोपाल के सरोजनी नायडू कॉलेज ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है.

sarojini-naidu-college-of-bhopal-has-come-second-in-the-education-world-ranking-of-india
सरोजनी नायडू कॉलेज

By

Published : Apr 22, 2020, 7:38 PM IST

भोपाल। एजुकेशन वर्ल्ड भारत सरकार द्वारा स्वशासी कॉलेजों की 2020-21 की रैंकिंग में भोपाल के सरोजनी नायडू कॉलेज ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है. सरोजिनी नायडू स्वशासी गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज ने देश में दूसरा व प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर राजधानी का गौरव बढ़ाया है.

सरोजनी नायडू कॉलेज को मिला दूसरा स्थान

एजुकेशन वर्ल्ड भारत सरकार द्वारा स्वशासी कॉलेजों की रैंकिंग में 700 में से 525 अंक हासिल कर भोपाल के सरोजनी नायडू कॉलेज ने यह स्थान प्राप्त किया है. वहीं भोपाल के महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज ने 494 अंकों के साथ देश में 8वां व प्रदेश में 5वां स्थान प्राप्त किया है.

इसके अलावा सूची में भोपाल के गीतांजलि कॉलेज ने 479 अंकों के साथ टॉप टेन कॉलेजों में जगह बनाई है. जबकि गीतांजलि कॉलेज को देश के स्वायत्त कॉलेज में 11 वीं रैंक प्राप्त हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details