भोपाल। आईफा अवॉर्ड 2020 की तारीख का अनाउंसमेंट करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस पहुंचे हैं, जिसे लेकर भोपाल के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. अनाउंसमेंट के दौरान उनके साथ सीएम कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे.
IIFA अवॉर्ड 2020ः तारीख की घोषणा करने भोपाल पहुंचे सलमान, फैंस में दिखा क्रेज
इंदौर में होने वाले आईफा अवॉर्ड 2020 की तारीख निर्धारित करने के लिए सलमान खान भोपाल पहुंचे, जहां उनके साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद हैं. सलमान को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
फैंस का कहना है कि वो सलमान खान को सिर्फ एक झलक देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं, आईफा को लेकर भी लोग बहुत उत्साहित हैं, भोपालवासियों में इतना उत्साह है कि मिंटो हॉल में बड़ी संख्या में लोग सलमान खान और जैकलिन को एक झलक देखने के लिए पहुंचे हैं.
मिंटो हाल में कई युवा सलमान खान का लुक बनाकर आए हैं, मार्च में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड का आयोजन पहली बार मध्यप्रदेश में हो रहा है. ये आयोजन तीन दिनों तक चलेगा, इससे पहले एक बार मुंबई में आईफा अवार्ड का आयोजन हो चुका है.