मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैं दिग्विजय सिंह के कुकर्मों का प्रत्यक्ष प्रमाण हूं: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मानस भवन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यहां उन्होंने चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने को कहा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने साधा निशाना

By

Published : Apr 20, 2019, 9:39 AM IST

भोपाल| भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर टिकट मिलने के बाद से ही लगातार कार्यकर्ताओं के साथ मेल-मुलाकात कर रही हैं. इसी सिलसिले में राजधानी के मानस भवन में दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि दिग्विजय सिंह मुझसे घबराए हुए हैं, इसलिए कुछ नहीं बोल रहे हैं.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि वह आजकल चिल्लाते फिर रहे हैं कि मैं सच्चा हिंदू हूं. मंदिर-मंदिर जा रहे हैं, जहां जो कुछ मिल रहा है वहां पर लोट लगा रहे हैं. उनके अंदर बड़ी तड़प है, मुझे प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनके होश-हवास उड़ गए हैं. वह यही सोच रहे हैं कि यह सब क्या हो गया. साध्वी ने कहा कि दिग्विजय सिंह मुझे बहुत अच्छे से जानता है. 'क्योंकि मैं उसके कुकर्मों का प्रत्यक्ष प्रमाण हूं, इसीलिए वह मुझसे घबराता है'.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने साधा निशाना

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि राजनीति और संन्यासी का जीवन अलग-अलग होता है. राजनीति में काम करने वाले लोग केवल राजनीति में लगे रहते हैं और संन्यासी ईश्वर के ध्यान में लगा रहता है. लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी कि मुझे राजनीति के मैदान में आना पड़ा है. उन्होंने कहा कि देश में इस समय नाचारी शक्तियां देश विरोधी शक्तियां लगातार सक्रिय हो रही हैं और उन्हें रोकने का काम हम सबको मिलकर करना है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने मुझे प्रत्याशी के रूप में चुना है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details