भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज से 7 नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान मोहन भागवत क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. बता दें कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा हर साल अखिल भारतीय स्तर पर कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित की जाती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष ये बैठक क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसके लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज भोपाल पहुंच चुके हैं.
क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित होगी बैठक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यकारी मंडल की देशव्यापी बैठक इस साल क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी. जिसके लिए देश को 11 क्षेत्रों में बांटा गया है. बेंगलुरु के बाद ये बैठक भोपाल में आयोजित की जाएगी, जो 5 और 6 नवंबर को भोपाल के शारदा विहार में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के स्वयंसेवक पदाधिकारी शामिल रहेंगे.