भोपाल।मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं. इसके पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भोपाल दौरे पर पहुंचे हैं. उनका यहा दौरा काफी अहम माना जा रहा है. मोहन भागवत बुधवार को भोपाल पहुंचे और सीधे संघ कार्यालय जाकर संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात. माना जा रहा है कि अब विधानसभा उपचुनाव में आरएसएस की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी.
भोपाल पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, उपचुनाव के मद्देनजर बेहद अहम दौरा
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को भोपाल पहुंचे. यहां उन्होंने संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की. मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर विधानसभा के उपचुनावों को देखते हुए भागवत का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.
इसके पहले भी संघ प्रमुख मोहन भागवत दो बार भोपाल आ चुके हैं और अब विधानसभा उपचुनाव के ऐन वक्त पहले मोहन भागवत का यह दौरा बहुत खास माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में संघ की महत्वपूर्ण भूमिका अहम रहेगी और संघ अपने पदाधिकारियों को इन क्षेत्रों में भेज कर बीजेपी के संगठन को और मजबूती देने का काम करेगा. इसके पहले भी मोहन भागवत दो दिवसीय भोपाल दौरे पर आए थे और उस दौरान कि बीजेपी के कई वरिष्ठ मंत्रियों और मुख्यमंत्री ने संघ प्रमुख से मुलाकात की थी.