भोपाल। राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र के इन्द्रपुरी में एक 45वर्षीय महिला के गले से बदमाश चेन खींचकर ले गये. महिला ने बताया कि जब वो रात में टहलने निकली थी, उसी दौरान बदमाशों ने मौका पाकर महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. जिसकी शिकायत महिला ने पिपलानी थाने में दर्ज कराई है.
45 साल की महिला से 50000 की चेन लेकर फरार हुए स्नेचर - gold chain
भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र के इन्द्रपुरी में 45 वर्षीय महिला के गले से बदमाश चेन खींचकर फरार हो गए.
महिला के गले से सोने की चेन लेकर फरार बदमाश
हालांकि, महिला बदमाशों की पहचान तो नहीं कर पाई, पर महिला ने बताया कि दो आरोपी काली कलर की बाइक से आये थे, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करते हुए घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे, जिसकी मदद से बदमाशों को पकड़ना आसान होगा.
Last Updated : Nov 1, 2019, 10:06 AM IST