मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन मामलों के लिये पूर्व में गठित मंत्रि-परिषद समिति का पुनर्गठन - सीएम समिति के अध्यक्ष

मध्यप्रदेश में पर्यटन मामलों के लिये पूर्व में गठित मंत्रि-परिषद समिति का पुनर्गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान रहेंगे, जबकि पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव समिति के भार साधक सचिव होंगे.

shivraj singh
शिवराज सिंह

By

Published : Nov 19, 2020, 9:32 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में पर्यटन मामलों के लिये पूर्व से गठित मंत्रि-परिषद समिति (पर्यटन कैबिनेट) का पुनर्गठन किया गया है, समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे. प्रमुख सचिव पर्यटन इस समिति के भार-साधक सचिव होंगे.

शिवराज सिंह

आधिकारिक तौर पर बुधवार को दी गई जानकारी में बताया गया कि पर्यटन मंत्रि-परिषद समिति में लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा, आदिम-जाति कल्याण एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह मांडवे, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया और पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर सदस्य होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details