भोपाल।मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है. खासतौर से भोपाल और इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम शिवराज ने चिंता जतायी है. सीएम ने कहा कि भोपाल और इंदौर चिंता का विषय है. इसके साथ ही महाराष्ट्र सीमा से लगे जिलों में संक्रमण बढ़ा है, अब महाराष्ट्र से आने वाले लोगों का पहले चेकअप होगा, उसके बाद उन्हें एंट्री मिलेगी.
इंदौर और भोपाल की स्थिति चिंताजनक
प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे ज्यादा चिंता का विषय इंदौर और भोपाल है. हम लोगों से अपील करते हैं कि बड़े आयोजन ना हो. साथ ही हॉल में होने वाले कार्यक्रम भी 50% क्षमता के साथ ही हो. इसके साथ ही रात में दुकानों के खुलने और बंद करने के समय को लेकर भी सरकार विचार कर रही है. इस दौरान शिवराज ने जनता से अपील की है कि वह कोरोना को लेकर बेफिक्र ना रहें, क्योंकि अब जनता को लग रहा है कि कोरोना की फिक्र करने की जरूरत नहीं है, जबकि ऐसा नहीं है.