भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी जल्द ही पूरी होगी. स्कूल शिक्षा विभाग खाली पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया10 जनवरी से शुरू करने जा रहा है. भर्ती की प्रक्रिया 10 जनवरी से फरवरी तक जारी रहेगी. उम्मीद है कि जुलाई से स्कूलों में शिक्षक पहुंचना शुरू हो जाएंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी के मुताबिक सालों बाद हो रही भर्ती से शिक्षकों की कमी पूरी होगी.
स्कूलों में होगी शिक्षकों की कमी पूरी, 10 जनवरी से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया - School Education Minister Prabhu Ram Chaudhary
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी जल्द ही पूरी होगी. स्कूल शिक्षा विभाग खाली पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू करने जा रहा है.
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के जरिए प्रदेश भर में करीब 17000 पद भरे जाएंगे. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन पीईबी वेबसाइट के जरिए 6 से 20 जनवरी तक भरे जाएंगे. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन 25 जनवरी तक कर सकेंगे इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी के पास बीएड व डीएड होना अनिवार्य हैं. इस काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद 22000 पदों पर नियुक्ति होगी.
बता दें 2013 के बाद सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है. प्रदेश भर के 35000 शिक्षकों की ऑनलाइन तबादला होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल खाली हो गए शिक्षकों की भर्ती से ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी होने की आश लगाई जा रही है.