मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रियल-एस्टेट सेक्टर और सरकार को मिली राहत,  खजाने में आए 181 करोड़

By

Published : Nov 14, 2020, 1:40 AM IST

कोरोना संक्रमण की वजह से बिगड़ी आर्थिक स्थिति के बाद त्योहारी सीजन ने रियल-एस्टेट सेक्टर और सरकार को थोड़ी राहत दी है. इस माह प्रदेश भर में 46 हजार 60 रजिस्ट्रियां हुई हैं. इससे सरकार के खजाने में 181 करोड़ 55 लाख रुपये आया है.

mp
भोपाल

भोपाल।दिवाली पर नया सामान या मकान खरीदना शुभ माना जाता है. यही वजह है कोरोना काल में भी दिवाली के त्योहार पर लोगों ने जमीन, प्लॉट और मकान भी खरीदे हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से बिगड़ी आर्थिक स्थिति के बाद त्योहारी सीजन ने रियल-एस्टेट सेक्टर और सरकार को थोड़ी राहत दी है. दिवाली के एक दिन पहले प्रदेश भर में 1200 से ज्यादा प्रॉपर्टियों की रजिस्ट्री हुई. सबसे ज्यादा 250 प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री इंदौर में हुई.

पिछले एक माह में जमकर बिकी प्रॉपर्टी

पिछले एक माह में जमकर बिकी प्रॉपर्टी

कोरोना संक्रमण की वजह से वित्तीय वर्ष के शुरूआती तीन माह प्रदेश भर में प्रॉपर्टियों का सौदा ही नहीं हुआ. इसका असर सरकार के खजाने पर पड़ा है. हालांकि अनलॉक के बाद रजिस्ट्रियों की संख्या में तेजी आई है. इस माह प्रदेश भर में 46 हजार 60 रजिस्ट्रियां हुई हैं. इससे सरकार के खजाने में 181 करोड़ 55 लाख रुपये आया है. इस महीने सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी 5 हजार 843 इंदौर शहर में बिकी है. जबकि भोपाल में 3,609, ग्वालियर में 2,344 और जबलपुर में 2,201 प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री लोगों ने कराई है.

दिवाली के एक दिन पहले 1200 प्रॉपर्टी बिकी

दिवाली के त्योहार पर भोपाल को छोड़कर प्रदेश भर में लोगों ने जमीन, मकान और प्लॉट की खरीदी की है. सबसे ज्यादा इंदौर में 259, ग्वालियर में 120, जबलपुर में 114 प्रॉपर्टियों की रजिस्ट्री हुई है. भोपाल में एक्छिक अवकाश होने की वजह से रजिस्ट्री कार्यालय बंद था.

रियल-एस्टेट सेक्टर को मिली राहत

कोरोना संक्रमण की वजह से रियल एस्टेट सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हालांकि पिछले एक माह में इसमें आंशिक राहत मिली है. कहा जा रहा है कि आमतौर पर दीपावली के समय अधिकांश लोग पजेशन लेते हैं. लॉकडाउन के बाद से प्रॉपर्टियों की खरीद-बिक्री रुकी हुई थी, इसलिए अब इसमें तेजी आई हैं. वहीं सरकार द्वारा स्टांप ड्यूटी में दो फीसदी की कमी दी जा रही है, इसकी वजह से भी दिवाली पर प्रॉपर्टी की खरीदी बढ़ी है.

कोरोना की वजह से घटी सरकार की आय

पिछले एक माह में भले ही प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री बढ़ने से सरकार को राहत मिली है, लेकिन कोरोना की वजह से करीब 3 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान वाणिज्यिक कर विभाग को हुआ है. साल 2019-20 में विभाग को प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री से 6,500 करोड़ का राजस्व मिला था, लेकिन मौजूदा वित्तीय वर्ष में नवंबर माह तक सिर्फ करीब 2 हजार 133 करोड़ रुपये का आय हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details