मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रहलाद लोधी को मिली राहत के बाद बोले राकेश सिंह, हाईकोर्ट ने दंडादेश पर स्टे लगा दिया - bhopal news

प्रहलाद लोधी की मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से राहत मिलने पर बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रहलाद लोधी की सदस्यता खत्म करने का फैसला हड़बड़ी और जल्दबाजी में लिया गया है.

प्रहलाद लोधी को राहत मिलने पर बोले राकेश सिंह

By

Published : Nov 7, 2019, 3:28 PM IST

भोपाल: बीजेपी से विधायक रहे प्रहलाद लोधी को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. फिलहाल लोधी की सजा पर रोक लगा दी गई है. मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि प्रहलाद लोधी की सदस्यता खत्म करने का फैसला हड़बड़ी और जल्दबाजी में लिया गया है, उससे पूरे देश में संदेश गया है कि, फैसला राजनीतिक द्वेष से लिया गया है.

प्रहलाद लोधी को राहत मिलने पर बोले राकेश सिंह
राकेश सिंह ने कहा कि विधायक की सदस्यता खत्म करने से प्रदेश और देश में गलत संदेश गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को एक टूल की तरह इस्तेमाल किया, जिससे विधानसभा में उनका बहुमत बना रहे.

राकेश सिंह ने कहा कि आज हाईकोर्ट ने दंडादेश पर जो स्टे दिया है उसने ये साबित कर दिया है. विधानसभा अध्यक्ष को ऐसे फैसलों से बचना चाहिए. उन्हें निष्पक्ष रहते हुए काम करना चाहिए, टूल नहीं बनना चाहिए.

राकेश सिंह ने कहा कि तहसीलदार ने खुद बयान दिया था कि, मारपीट करने वालों में दो प्रहलाद लोधी थे. इसके बावजूद प्रहलाद लोधी को दो साल की सजा मिली और इसके साथ ही उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी.

राकेश सिंह ने कहा कि प्रहलाद लोधी को अपील करने का समय और जमानत दी गई थी, इसके बावजूद मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने बगैर राज्यपाल या हाईकोर्ट की अनुमति के प्रहलाद लोधी की सदस्यता खत्म कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details