भोपाल।मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीट के लिए हुए मतदान में वोटों की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. बीजेपी की तरफ से प्रथम वरीयता पर रहने वाले पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 56 वोट मिले. वहीं दूसरे प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी को 55 वोट मिले हैं. कांग्रेस की तरफ से प्रथम वरीयता पाने वाले प्रत्याशी दिग्विजय सिंह 57 वोट पाकर कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा जाएंगे. वहीं कांग्रेस के दूसरे प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को केवल 36 वोट ही मिल पाए.
राज्यसभा चुनाव परिणामः बीजेपी ने तीन में दो सीट पर दर्ज की जीत, एक पर कांग्रेस का कब्जा - bjp won two seats
राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए चुनाव का परिणाम आ गया है. बीजेपी के दोनों प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी ने जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस से दिग्विजय सिंह राज्यसभा जाएंगे. जबकि कांग्रेस की तरफ से दूसरे प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को हार का सामना करना पड़ा है.
मध्यप्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं. फिलहाल 24 सीटें रिक्त होने की वजह से विधानसभा की प्रभावी संख्या 206 है. इसमें भाजपा के 107, कांग्रेस के 92, बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय विधायक हैं. इस स्थिति में राज्यसभा में निर्वाचन के लिए किसी भी उम्मीदवार को 52 मतों की जरुरत थी. अब राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने दो सीटों पर कब्जा कर लिया है. जिसके बाद अब बीजेपी विधानसभा उपचुनाव में भी जीत दर्ज करने के लिए भी पूरा जोर लगा रही है. बता दें कि प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटें हैं. जिनमें अब 8 पर बीजेपी और 3 पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है.