मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

14 अक्टूबर के बाद मध्य प्रदेश के कई इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि 14 अक्टूबर के बाद मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है.

bhopal
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में होगी बारिश

By

Published : Oct 10, 2020, 2:11 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने 14 अक्टूबर के बाद मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि ईस्ट सेंट्रल बंगाल में एक लो प्रेशर एरिया बन गया है और आगामी दो-तीन दिन के अंदर बना रहेगा. जिसके कारण पूरे मध्यप्रदेश में अच्छी मात्रा में नमी देखने को मिलेगी. इसके चलते जबलपुर, सिवनी, बालाघाट और शहडोल में बारिश की संभावना बनी हुई है.

उदय सरवटे, मौसम वैज्ञानिक

इसके साथ ही सिस्टम नॉर्थ वेस्ट दिशा में आगे बढ़ेगा तो 14 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियां भी बढ़ेंगी. वहीं इंदौर, भोपाल, सागर संभाग के कुछ हिस्सों और ग्वालियर संभाग से पूरी तरह मानसून लौट चुका है. इसके अलावा मौसम विभाग की मानें तो पूरे अक्टूबर महीने तक दिन का तापमान बढ़ा रहेगा, जिससे गर्मी रहेगी. वहीं रात का तापमान गिरता हुआ नजर आएगा. जिसके कारण ठंड महसूस की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details