भोपाल। अनाज उपार्जन के बाद 25 अप्रैल से मध्य प्रदेश में लघु वनोपज की खरीदी शुरू होगी. तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य भी 25 अप्रैल से शुरू होगा. तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य 4 मई से प्रदेश में प्रारंभ किया जाएगा. सरकार ने लघु वनोपज के दामों में वृद्धि की है. इस बार महुआ 35 रुपए किलो खरीदा जाएगा. लघु वनोपज की खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रालय में बैठक की.
अनाज के बाद अब 4 मई से तेंदूपत्ता खरीदेगी सरकार, जानिए क्या रहेंगी दरें
अनाज खरीदी के बाद मध्यप्रदेश में 25 अप्रैल से लघु वनोपज और 4 मई से तेंदूपत्ता संग्रहण शुरू किया जाएगा. शासन द्वारा 19 से 20 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है. तेंदूपत्ता की खरीदी दर 2500 रुपए प्रति मानक बोरा निर्धारित की गई है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस बार संग्राहकों से सरकार 35 रुपए प्रति किलो में महुआ खरीदेगी. पिछले वर्ष यह मूल्य 30 रुपए था. साथ ही उन्हें नकद भुगतान की सुविधा प्रदान की जाएगी. प्रदेश में लगभग 75 हज़ार परिवार महुआ संग्रहण का कार्य करते हैं. वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है की जहां जंगली जानवरों का भय हो वहां वनवासी महुआ संग्रहण के लिए समूह में जाएं.
सीएम शिवराज ने निर्देश दिए कि वनोपज संग्रहण करने वालों और तेंदूपत्ता संग्राहकों को संबल योजना में पंजीकृत किया जाए. गांव-गांव में ढोडी पिटवा कर इसकी जानकारी लोगों को दी जाए.