मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाढ़ से हुआ करोड़ों रुपए का नुकसान, मंत्री पीसी शर्मा ने केंद्र सरकार से मांगी मदद - पी. सी. शर्मा

मध्य प्रदेश हो रही लगातार बारिश और बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है,जिसके लिए राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा ने केंद्र सरकार से 11,861 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की अपील की है.

बाढ़ से हुआ करोड़ों रुपए का नुकसान

By

Published : Sep 19, 2019, 8:38 AM IST

Updated : Sep 19, 2019, 10:46 AM IST

भोपाल| मध्यप्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने केंद्र सरकार से 11 हजार 861 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने की अपील की है. पीसी शर्मा ने मीडिया को बताया, कि "राज्य के 52 जिलों में से 36 जिले अत्यधिक बारिश से प्रभावित हुए हैं, प्रदेश की 385 तहसीलों में से 186 तहसीलों में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश में 24 लाख हेक्टेयर में बोई गई फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिससे 22 लाख किसान प्रभावित हुए हैं."

बाढ़ से हुआ करोड़ों रुपए का नुकसान, मंत्री पीसी शर्मा ने केंद्र सरकार से मांगी मदद

पी.सी. शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक आंकलन में पता चला है कि, फसलों को नो हजार 600 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, सड़कों को एक हजार 566 करोड़ रुपए, आवासों को 540 करोड़ रुपए और विद्युत आदि को 155 करोड़ रुपए की क्षति हुई है. इसलिए केंद्र सरकार राज्य को 11 हजार करोड़ रुपए की राशि देने कि मंजूरी दे.

उन्होनें बताया कि बाढ़ कि परिस्थितियों से अब तक 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं होमगार्डस द्वारा 168, एसीईआरएफ द्वारा 111, एनडीआरए द्वारा 18 रेसक्यू ऑपरेशन चलाए गए हैं. भिंड, श्योपुर और मुरैना में सेना के 151 जवानों ने बाढ़ की परिस्थितियों को संभाला है.

Last Updated : Sep 19, 2019, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details